कार्य पत्रिका - कक्षा III
प्र०1. दिए गए गद्यांश
को ध्यान से पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दो
किसी गाँव में एक किसान रहता था I वह धन का अत्यंत लोभी था उसके पास पर्याप्त
धन था परन्तु वो अधिक से अधिक धन जमा करना चाहता था I एक दिन उस गाँव में एक
महात्मा जी आए किसान ने महात्मा जी की बहुत सेवा की दूसरी सुबह गाँव से विदा होते
समय महात्मा जी ने किसान से कहा बेटा, तुमने मेरी बहुत सेवा की हैं यदि तुम्हारी
कोई इच्छा हो तो बताओ किसान ने हाथ जोड़कर कहा ‘महात्मा जी मेरे पास धन का बड़ा अभाव
है कुछ ऐसा कीजिये जिससे मुझे कुछ धन प्राप्त हो जाये I’
ठीक हैं मै तुम्हे एक मुर्गी देता हूँ I महात्मा जी ने एक मुर्गी देते हुए
बोला यह मुर्गी सोने का अंडा प्रतिदिन देती है इसके अंडो से तुम जल्दी ही धनी बन
जाओगे I सोने का अंडा देने वाली मुर्गी पाकर किसान बहुत ही खुश हो गया I उसे रात
भर नींद नहीं आई वह सोने का अंडा पाने के लिए बेचैन था सुबह होते ही मुर्गी ने
सचमुच सोने का अंडा दिया उसे पाकर किसान की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा I थोड़े ही
दिनों में किसान बहुत ही धनी बन गया अब उसका लालच बढ़ गया एक दिन उसने सोचा यह
मुर्गी प्रतिदिन सोने का एक अंडा देती है इसका यह मतलब है कि उसके पेट में सोने के
बहुत सारे अंडे होंगे क्यूँ ना मै इसे मारकर उन अंडो को एक दिन में ही निकाल लूँ किसान ने मुर्गी का पेट
चीर डाला परन्तु यह क्या मुर्गी के पेट से तो एक भी अंडा नहीं निकला I किसान अपने किए
पर बहुत पछताया I
2.
किसान ने हाथ जोड़कर महात्मा से क्या कहा ?
3.
महात्मा ने किसान को क्या दिया ?
4.
मुर्गी प्रतिदिन क्या देती थी ?
5.
बहुवचन लिखो
अंडा - ---------------------
6.
लिंग बदलो
मुर्गी - --------------------
7.
विलोम शब्द लिखो
अमीर x
सुबह x
ख़ुशी
x
प्र०2. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखो :
जो सोने के गहने बनाता हो
------------------------------------
जो रोगियों का इलाज करता
हो ----------------------------------
जो फल और सब्जियां खाता
हो ---------------------------------
जिसके दिल में दया
हो
-------------------------------------
जो चित्र बनाता हो --------------------------------------
प्र०3. ‘मेरी प्रिय
सहेली’ पर एक अनुछेद लिखो :
प्र०4. अपने पिता के साथ दो दिन बाहर जाने के कारण अवकाश लेने के लिए अपने
विद्यालय के प्रधानाचार्या को प्रार्थना पत्र लिखिए :
सेवा में
__________________
__________________
__________________
विषय: अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
______________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________
आपका आज्ञाकारी शिष्य
_________________________
_________________________
_________________________